इटारसी। पुरानी इटारसी और नाला मोहल्ला का स्वास्थ्य केन्द्र (Health center) अब 4 अगस्त से नए समय के साथ खुलेंगे। अब दो शिप्टों की बजाय एक ही शिफ्ट स्वास्थ्य केन्द्र संचालित होंगे।
पुरानी इटारसी (Old Itarsi) क्षेत्र और नाला मोहल्ला (Nala Mohallah) एवं आसपास के लोगों को सामान्य बीमारी के दौरान इलाज की सुविधा को देखते हुए राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत दो प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र संचालित हैं। हालांकि अभी तक इनके खुलने का समय सुबह 8 बजे से 11 बजे तक और शाम 4 बजे से लेकर रात 8 बजे तक था। लेकिन एनएचएम (NHM) के निर्देश पर उक्त स्वास्थ्य केन्द्रों के खुलने के समय में परिवर्तन किया है। अब यह स्वास्थ्य केन्द्र दोपहर के समय बंद नहीं होंगे। डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल अधीक्षक डा एके शिवानी (Dr. Shyama Prasad Mukherjee, Superintendent of Government Hospital, Dr. AK Shivani) के अनुसार नए निर्देशों के तहत अब 4 अगस्त से उक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक एक ही शिप्ट में संचालित होंगे। उक्त स्वास्थ्य केन्द्रों में कोविड 19 के अंतर्गत पूर्व की तरह फीवर क्लीनिक (Fever Clinic) संचालित होगा ताकि कोरोना के संदिग्धों की पहचान फीवर क्लीनिक के माध्यम से किया जा सकेगा। उक्त स्वास्थ्य केन्द्रों के नियमित संचालन से मरीजों को बेहतर सुविधा मिल सकेगी।
नए समय के साथ 4 अगस्त से खुलेंगे स्वास्थ्य केन्द्र (Health center)

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
