इटारसी। नगर पालिका परिषद के तत्वावधान में नगर उदय अभियान का समापन समारोह बुधवार 8 फरवरी को गांधी स्टेडियम में होगा। मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुदेश दुबे ने बताया कि 25 दिसंबर से प्रारंभ इस अभियान के समापन अवसर पर हितग्राही लाभांश वितरण होगा। समारोह दोपहर 12:30 बजे से प्रारंभ होगा।
कार्यक्रम में मप्र विधानसभा के अध्यक्ष डॉ.सीतासरन शर्मा मुख्य अतिथि रहेंगे तथा अध्यक्षता नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती सुधा राजेन्द्र अग्रवाल करेंगी। विशेष अतिथि एसडीएम अभिषेक गेहलोत रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दूरदर्शन पर हितग्राहियों को सीधे प्रसारण के माध्यम से संबोधित करेंगे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
नगर उदय अभियान का समापन कल
For Feedback - info[@]narmadanchal.com