नगर के वार्डों में मोर्चा के प्रभारियों की हुई नियुक्ति

Post by: Manju Thakur

Bachpan AHPS Itarsi

भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा की बैठक
इटारसी। भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा की नगर इकाई की एक बैठक पुरानी इटारसी साईंनाथ रेस्टॉरेंट में हुई जिसमें नगर इकाई के विभिन्न वार्डों में प्रभारियों की नियुक्ति की गई है।
बैठक में मोर्चा के जिलाध्यक्ष जयकिशोर चौधरी, भाजपा मंडल अध्यक्ष नीरज जैन, जिला मीडिया प्रभारी नीलेश चौधरी, मोर्चा मंडल अध्यक्ष दिलीप पटेल, जिला सदस्य अनंत वर्मा, मोर्चा के महामंत्री प्रशांत मनवारे, वैभव मालोनिया सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

वार्ड प्रभारियों की नियुक्ति
बैठक में जो वार्ड प्रभारियों की नियुक्ति की गई है उनमें वार्ड 1 से 3 प्रशांत मनवारे, रामविलास गौर, अखिलेश वर्मा, वार्ड 4,5,7 में मनीष गालर, सत्यम चौधरी, वार्ड 6,33,34 में हेमंत वर्मा, राजेश मालवीय, वार्ड 8,9,10 में नवीन यादव, वीरेन्द्र यादव, 11,12,13,14 में वैभव मालोनिया, अनुराग चौकसे, 15,16,17,29 में प्रशांत पटेल, सोनू पटेल, भागीरथ चौधरी, 18,19,20, 21 में दिलीप पटेल, श्रीमती मधु बड़कुर, संजय चौरे, अरविंद चौरे,22,23,30 प्रशांत चौरे, गीता पटेल, नरेन्द्र प्रजापति, 24,25,26 विजय मलैया, शुभम गौर, 27,28 रूपेश जैसवाल, 31,32 अजय मालवीय, रीतेश सोनी को नियुक्त किया। बैठक में मुर्तुजा खान, कुलदीप रावत, राकेश जाधव, राहुल चौरे, हेमंत दीक्षित, नीतेश पटेल सहित पिछड़ा वर्ग मोर्चा के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे।

error: Content is protected !!