- 126 करोड़ रुपए से अधिक से किये जाएंगे नगर में विकास कार्य
- नपाध्यक्ष ने कहा कि नपा का बजट सर्वांग्रीण विकास का बजट
नर्मदापुरम। नगरपालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव की अध्यक्षता में मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले की मौजूदगी में नगर पालिका परिषद की बैठक में बजट पेश किया। बजट पेश करने से पहले सभी पार्षदों की उपस्थिति में विभिन्न विषय पर चर्चा की गई। साथ ही ऐसे कालोनाइजर जो कालोनी में समय सीमा में विकास कार्य नहीं करते हैं उनके लाइसेंस निरस्त किए जाने के निर्णय लिए गए। नगर से अवैध होर्डिंग्स हटाए जाएंगे। काम नहीं करने वाले नपा कर्मचारियों की सेवा समाप्त की जाएंगी। सभी सभापति और पार्षदों की सर्वसम्मति से 37 हजार 880 रुपए की बचत का बजट पारित हुआ।
बैठक में नगरपालिका उपाध्यक्ष अभय वर्मा, विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव, नेता प्रतिपक्ष अनोखे लाल राजोरिया, कार्यालय अधीक्षक योगेश सोनी और उपयंत्री सहित सभापति पार्षद उपस्थित रहे। कार्यालय अधीक्षक योगेश सोनी ने बताया कि कुल अनुमानित आय 126, 69, 22, 380 रुपए में से 126, 68, 84, 500 रुपए के विकास कार्य नगरपालिका द्वारा विभिन्न मदों के माध्यम से किए जाएंगे। इस तरह यह बजट 38 हजार 880 रुपए की बचत का बजट है।
162 विषयों पर हुई चर्चा
मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले ने बताया कि पहले पीआई की बैठक हुई और उसके बाद परिषद की बैठक सहित 162 विषयों पर चर्चा हुई जिसमें सभी प्रस्तावों को ध्वनिमत से पारित किए गए। सभी प्रस्ताव नगर विकास से संबंधित हैं।
कालोनाइजर्स के लाइसेंस होंगे निरस्त
अवैध कालोनाइजर्स से समूचा नर्मदांचल परेशान हैं। वहां रहे नागरिकों को सुविधा मुहैया कराने के लिए नगरपालिका परिषद द्वारा एक प्रस्ताव पारित कर लाइसेंस निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। नगर में विकसित हो रही कालोनियों में अगर कालोनाइजर पूर्ण विकास के कार्य नहीं करेंगे तो उनके लाइसेंस निरस्त किए जाएंगे। लाइसेंस जब तक निरस्त रहेंगे तब तक उक्त कालोनी में कालोनाइजर विकास कार्य पूर्ण नहीं कर लेते।
कचरा निपटान के लिए किराए पर लेंगे जमीन
नेता प्रतिपक्ष अनोखे राजोरिया द्वारा ट्रेचिंग ग्राउंड का मामला उठाया गया। परिषद की बैठक में चर्चा हुई कि टें्रचिंग ग्राउंड में कचरा एकत्रकरण को लेकर परेशानी हो रही है। इसलिए नगरपालिका परिषद कचरे के लिए जमीन किराए पर लेगी तथा वहां कचरा निपटान किया जाएगा।
बीएसएनएल चौक का नाम परशुराम चौक
कार्यालय अधीक्षक श्री सोनी ने बताया कि परिषद की बैठक में ब्राह्मण समाज की ओर पार्षद राजेंद्र उपाध्याय, ऋचा जीतू तिवारी और संतोष उपाध्याय द्वारा बीएसएनएल चौक का नाम भगवान परशुराम चौक करने की मांग आवेदन के माध्यम से की गई।
अवैध होर्डिंग्स हटेंगे
बारिश पूर्व आंधी और तेज हवा से गिरने वाले अवैध होर्डिंग्स हटाए जाएंगे। जिससे कि किसी भी प्रकार की घटना न हो।
सर्वांग्रीण विकास वाला बजट
नगरपालिका परिषद की बैठक में आज बजट पेश किया गया। जो कि सर्वाग्रीण विकास वाला बजट है। समूचे नगर में विकास कार्यों के साथ ही मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखा गया है। सभी वार्डों में सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के साथ कार्य किए जाएंगे। जिससे कि नागरिकों को हरेक प्रकार की सुविधा मिल सके।
नीतू महेंद्र यादव,
अध्यक्ष, नगरपालिका परिषद नर्मदापुरम