होशंगाबाद। कलेक्ट्रेट के रेवा सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय सीमा बैठक में कलेक्टर अविनाश लवानिया ने सभी अधिकारियों को 16 तथा 17 मार्च को बांद्राभान में आयोजित किए जाने वाले नदी महोत्सव के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सीईओ जिला पंचायत को नदी महोत्सव के स्थल पर आवश्यक साफ-सफाई एवं रंगाई-पुताई कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यपालन यंत्री पीएचई को कार्यक्रम स्थल पर पानी की व्यवस्था, कार्यपालन यंत्री एमपीईबी को बिजली तथा जनरेटर की व्यवस्था एवं कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग को लेआउट बनाने एवं मार्किंग करने के निर्देश दिए।
उन्होंने सीएमओ नगरपालिका को रास्ते की साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि नदी महोत्सव के आयोजन से संबंधित निर्देशों का सभी विभाग पालन करना सुनिश्चित करेंगे।
बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को जुलाई माह में आयोजित किए जाने वाले वृक्षारोपण कार्यक्रम के संबंध में निर्देशित करते हुए कहा कि पौधों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अधिक से अधिक ब्लॉक प्लांटेशन करें। सभी विभाग वृक्षारोपण कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दें तथा कुछ पौधे अवश्य लगायें। नदियों एवं नहरों के किनारे, छात्रावास, आंगनबाडी, पीडब्ल्यूडी के भवन आदि के प्रांगणों में पौधे लगायें। रेशम विभाग इस अवधि में अधिक से अधिक शहतूत के पौधे लगायें। कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी टीएल पत्रकों पर की गई कार्यवाही की जानकारी ऑनलाईन फीड करना सुनिश्चित करें। बिना ऑनलाईन जानकारी फीड किए पत्रकों को विलोपित नहीं किया जाएगा।
उन्होंने उपसंचालक कृषि तथा जिला सहकारी बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को भावांतर भुगतान योजना में अधिक कृषकों के पंजीयन कराने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने समाधान ऑनलाईन में चयनित विषयों से संबंधित शिकायतों की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिले में 84 शिकायतें 300 दिवस से अधिक लंबित हैं जिनमें से 68 शिकायतें एल-4 पर हैं। संबंधित विभाग अपने विभागाध्यक्षों को प्रतिवेदन भिजवाकर इन शिकायतों का निराकरण करायें। जिन शिकायतों का निराकरण संभव नहीं है उनको बंद कराने की कार्यवाही करें। उन्होंने पीओ – मनरेगा को सीएम हेल्पलाइन के काम काज में लापरवाही बरतने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने लोक सेवा गारंटी अधिनियम के अंतर्गत एक आवेदन समय सीमा से बाहर निराकृत होने पर तहसीलदार इटारसी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पीसी शर्मा, अपर कलेक्टर मनोज सरियाम, डिप्टी कलेक्टर अभिषेक गहलोत तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
नदी महोत्सव के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें – कलेक्टर
For Feedback - info[@]narmadanchal.com