नन्हें मुन्नों ने दिखाया जलवा, वार्षिकोत्सव सम्पन्न

Post by: Manju Thakur

इटारसी। आज जीनियस प्लानेट स्कूल का वार्षिकोत्सव सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। इस समारोह में मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमति सुधा राजेन्द्र अग्रवाल विशेष अतिथि डॉ अपूर्व शर्मा नित्यानंद आश्रम ओमकारेश्वतर, विधायक प्रतिनिधि कल्पेश अग्रवाल, प्राईवेट एसोसियेशन के जिला अध्यक्ष शिव भारद्वाजतथा संजय दुबे उपस्थित थे। सभी अतिथियों का स्वागत संचालक मो जाफर सिद्दीकी एवं मनीता सिद्दीकी ने किया। आज हुए रंगारंग समारोह में बच्चों ने अपनी परफामेंस से सबको अचंभित कर दिया। कार्यक्रम का संचालन कक्षा चौथी, पॉचवी, छटवीं तथा सातवीं के बच्चों ने किया। कार्यक्रम में स्माफर्ट पेरेंट अवार्ड 35 पेरेन्ट को अवार्ड दिया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमति सुधा राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि जीनियस प्लानेट में बच्चों का भविष्य और उच्च शिक्षा देने के लिये में स्कूल के उज्जवल भविष्य की कामना करती हूं। अपूर्व गुरूजी ने कहा कि नन्हें मुन्हे बच्चों द्वारा रंगारंग प्रस्तुती सराहनीय है। कार्यक्रम में विनोद चौहान, अशोक साहू, मो यूनिस सिद्दीकी, अभिभावक, गणमान्य नागरिक, स्कूल का सभी स्टाफ उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!