इटारसी। कंटेन्मेंट क्षेत्र जीन मोहल्ला में नगर पालिका ने आज शाम को किराना सामग्री के पैकेट वितरित किये। इस क्षेत्र के लोगों के पास किराना सामग्री खत्म हो गयी थी और आज इन लोगों ने प्रशासन से इसकी मांग की थी। किराना सामग्री के पैकेट्स में दाल, शक्कर, तेल, मिर्च, नमक और माचिस आदि चीजें शामिल हैं।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीपी राय ने बताया कि कंटेन्मेंट क्षेत्र में किसी को भी बाहर निकलना मना है, ऐसे में उनकी दैनिक जरूरतों के लिए नगर पालिका के माध्यम से पूर्ति की जा रही है। कुछ दिनों पूर्व भी राशन और किराना सामग्री का वितरण किया था। अब पुन: वहां से मांग आने पर आज किराना सामग्री का वितरण किया जा रहा है। सहायक राजस्व अधिकारी विकास बाघमारे ने बताया कि जीन मोहल्ला में आज लगभग डेढ़ सौ पैकेट्स का वितरण किया है। रविवार को नाला मोहल्ला में भी किराना सामग्री का वितरण किया जाएगा। नाला मोहल्ला कंटेन्मेंट जोन में भी किराना सामग्री की मांग आयी है, वहां के लिए भी पैकेट्स तैयार किये हैं।