इटारसी। नगर पालिका प्रशासन शहर की व्यवस्थाओं और ट्रैफिक सुधार के लिए प्रयत्नशील है। शहर में नगर पालिका के पास भूमि की कमी है। लेकिन रेलवे के पास शहर से लगी रिक्त भूमि है, जो अस्थायी तौर पर यदि नपा को मिल जाए तो इस पर पार्किंग की सुविधा दी जा सकती है। नगर पालिका इसके लिए प्रयासरत है, लेकिन रेलवे के स्थानीय अधिकारी इसमें सहयोग नहीं दे रहे हैं जबकि उच्च स्तर के अधिकारियों का रवैया इसमें सहयोगात्मक है। दरअसल, बीते कुछ दिनों किए विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सीतासरन शर्मा और नगर पालिका के प्रयासों को देखें तो रेलवे के स्थानीय अधिकारियों का असहयोग साफ दिखता है। नगर पालिका ने आरएमएस आफिस के साइड में पार्किंग बनायी थी तो विभाग ने इसमें बाउंड्री कर दी। रेस्ट हाउस के पास एक और भूमि जीआरपी कालोनी के निकट रिक्त है, जिसका उपयोग दीवाली के लिए पार्किंग में उपयोग करना चाहा तो रेलवे के अधिकारियों ने यहां भी बाउंड्री करने के लिए गड्ढे करने प्रारंभ कर दिये। अब नगर पालिका 18 बंगले की रिक्त भूमि से कुछ हिस्सा चाह रही है।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सीतासरन शर्मा ने इसके लिए डीआरएम सोभन चौधुरी से बात की है। उनकी ओर से सहयोगात्मक आश्वासन मिल गया है। अब नगर पालिका को एक प्रस्ताव बनाकर भेजना है। यह प्रस्ताव भी स्थानीय अधिकारियों के मार्फत ही जाएगा। यदि रेलवे के स्थानीय अधिकारी इसमें सहयोग करें तो शहर की व्यवस्थाओं में उनका भी योगदान रहेगा, क्योंकि रेलवे भी इसी शहर में है यहीं से रेलवे के अधिकारियों को सारी सुविधाएं मिलती हैं। दोनों सरकारी विभाग एकदूसरे को सहयोग करके शहर के विकास में योगदान दे सकते हैं।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

नपा रेलवे से मांगेगी 18 बंगले की रिक्त भूमि
For Feedback - info[@]narmadanchal.com