होशंगाबाद। होशंगाबाद जिले मे वृक्षारोपण का महाभियान 2 जुलाई को चलाया जायेगा। इसमे आम जनता के सहयोग से एक ही दिन मे 50 लाख से अधिक पौधे रोपित किये जायेगे। इसके लिये युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही है। मां नर्मदा नदी के आंचल को हराभरा बनाने के लिये लाखो पौधे रोपित किये जा रहे है। पौधरोपण के लिये अब तक 24 हजार 337 व्यक्तियो तथा संस्थाओ ने आनलाईन पंजीयन कराया है। इनके साथ-साथ नर्मदा सेवा परिवारो के 96 हजार सदस्य लगभग 25 हजार किसान तथा विद्यार्थी पौधरोपण के महायज्ञ मे अपने श्रम की आहूति देगे।
आदिवासी विकास विभाग द्वारा विद्यार्थियो के सहयोग से 50 हजार पौधे रोपित किये जा रहे है। जिले भर मे लोक उत्सव की तरह पौधरोपण किया जायेगा। मां नर्मदा की पूजा अर्चना करने के बाद सामूहिक रूप से पौधरोपण किया जायेगा। जिले मे 2 जुलाई को होने जा रहे पौधरोपण मे सबसे बडी भूमिका वन विभाग निभा रहा है। वन विभाग को 24 लाख पौधरोपण का लक्ष्य दिया गया है। इसमे मुख्य रूप से बांस, सागौन, आंवला तथा अन्य पौधे शामिल है। कृषि विभाग को 12 लाख पौधरोपण का लक्ष्य दिया गया है। विभाग द्वारा किसानो के सहयोग से खेतो के किनारे फलदार तथा इमारती पौधे रोपित किये जायेगे। इनमे मुख्य रूप से आम, आंवला, अमरूद, सागौन, नीम तथा बांस के पौधे शामिल है। जिला पंचायत द्वारा 12 लाख पौधो के रोपण की तैयारी की गई है। ग्राम पंचायतो मे रोपण के लिये पौधे पहुंचाये जा रहे है। मनरेगा योजना से पौधरोपण कराया जायेगा। रोपित पौधो की 3 वर्ष तक सुरक्षा के भी प्रबंध होगे। इस पुनीत अभियान मे जिले के नगरीय निकायो को 5 लाख पौधरोपण का लक्ष्य दिया गया है। इनमे से एक लाख पौधे नगरपालिका होशंगाबाद द्वारा रोपित किये जा रहे है।
उद्यानिकी विभाग को 2 लाख 85 हजार, सहकारिता विभाग को 1 लाख, लोकनिर्माण विभाग को 1 लाख तथा जनसंसाधन विभाग को 30 हजार पौधरोपण का लक्ष्य दिया गया है। रेशम विभाग को 2 लाख, खनिज तथा आबकारी विभाग को 1-1 लाख, महिला एवं बाल विकास विभाग को 40 हजार और खाद विभाग को 50 हजार पौधरोपण का लक्ष्य दिया गया है। पशुपालन विभाग 20 हजार, पंचमढ़ी क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण 25 हजार, एसपीएम 20 हजार तथा ऑर्डिनेंश फैक्ट्री 20 हजार पौधे रोपित करेगी। वृक्षारोपण के लिये सभी विभागो द्वारा तैयारियां की जा रही है। वृक्षारोपण के प्रमाणीकरण के लिये प्रशिक्षण लेकर स्टीवर्ड तथा गवाह तैनात कर दिये गये है। किसान, मजदूर, स्वयंसेवी संस्थाओ के प्रतिनिधि, नर्मदा सेवा परिवार के सदस्य, विद्यार्थी, स्काउट गाइड तथा एनसीसी कैडेट पौधरोपण के लिये पूरी तरह से तैयार हो गये है। सभी ग्राम पंचायतो मे सरपंच तथा पंचगण आम जनता के साथ पौधरोपण करेगे।
इस अभियान मे लायंस क्लब, निजी स्कूल, स्वयंसेवी संस्थाएं, व्यापारी संघ, पेट्रोल पंप तथा गैंस एजेंसी संचालक, ठेकेदार तथा विद्यार्थी अपना योगदान देगे। जिले के सभी प्रमुख जनप्रतिनिधि 2 जुलाई को तय स्थानो पर समारोह पूर्वक वृक्षारोपण करेगे। गायत्री परिवार, पतंजली योग पीठ, अंजुमन इस्लामिया कमेटी, रेल्वे विभाग, पत्रकार गण तथा धार्मिक संस्थाओ के प्रतिनिधि 2 जुलाई को पौधरोपण करेगे। सब के सहयोग से लाखो पौधे रोपित करके मां नर्मदा के आंचल को हराभरा बनाया जायेगा।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
नर्मदांचल को हराभरा करने के लिये रोपित होगे लाखो पौधे
For Feedback - info[@]narmadanchal.com