इटारसी। नर्मदापुरम जिला माहेश्वरी समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक माहेश्वरी भवन शोभापुर में हुई। सर्वप्रथम भगवान महेश की पूजन सभी पदाधिकारियों एवं अतिथियों ने की। महेश वंदना की प्रस्तुति श्रीमती स्वाति मूदड़ा एवं श्रीमती नुपूर लढ्ढा ने, स्वागत गीत श्रीमती कविता बाहेती एवं श्रीमती सरोज मालपानी ने, शोभापुर इकाई के अध्यक्ष अशोक मालपानी ने स्वागत भाषण दिया एवं आभार प्रदर्शन मुरली मूंदड़ा ने किया।
मिशन 100 आईएएस महासभा की योजना के संबंध में चर्चा की गई। सभी गणमान्य सदस्यों ने अपने-अपने विचार रखे। सर्वसम्मति से मप्र पूर्व क्षेत्रीय प्रादेशिक सभा के युवा संगठन अध्यक्ष उदित जांवधिया को इस कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिए नियुक्त किया। नर्मदापुरम जिलाध्यक्ष अशोक तोषनीवाल ने भी जिले में किए जा रहे सामाजिक कार्यों एवं अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी सभा द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी। जिला सभा कोषाध्यक्ष जगमोहन बाहेती ने जिला सभा का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया।
अखिल भारतीय महिला संगठन की संयुक्त मंत्री अनिता जांवधिया, प्रदेश सचिव राजश्री राठी, जिला सभा महिला संगठन अध्यक्ष संगीता जांवधिया एवं सचिव सरला माहेश्वरी, मप्र पूर्व क्षेत्रीय सभा उपाध्यक्ष सुरेश गोयदानी, महेश सेवा ट्रस्ट के प्रदेश सचिव बालकिशन टावरी, युवा संगठन प्रदेशाध्यक्ष उदित जांवधिया एवं प्रहलाद बाहेती शोभापुर ने संबोधित किया। बैठक में सामाजिक विकास के अनेक कार्यों पर चर्चा की गई। नर्मदापुरम जिला माहेश्वरी सभा के सचिव प्रहलाद बंग ने जिले की सभी ईकाईयों द्वारा किए जा रहे कार्यों एवं जिला सभा द्वारा किए कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। पदाधिकारियों एवं जिला प्रतिनिधियों का शोभापुर इकाई ने स्वागत किया।
संचालन जगमोहन बाहेती शोभापुर ने किया। इस अवसर पर शोभापुर के वरिष्ठ सदस्य प्रहलाददास बाहेती, राकेश लाहोटी, महेश मालपानी, जगमोहन बाहेती, गोपाल माहेश्वरी, राजेश लाहोटी, दीपक मूंदड़ा, केशव जाजू एवं गणमान्य सदस्यों की उपस्थिति रही।