नर्मदापुरम। ग्वालियर में हो रही मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित महाराजा यशवंत राव मेमोरियल इंटर डिविजनल टूर्नामेंट में नर्मदापुरम संभाग ने अपने पहले मैच में ग्वालियर संभाग को शानदार शिकस्त देकर जीत के साथ प्रतियोगिता में आगाज किया।
नर्मदापुरम डिवीजन के मानसेवी सचिव अनुराग मिश्रा ने बताया कि नर्मदापुरम टीम ने अपने पहले मैच में ग्वालियर पर तीन विकेट से जीत दर्ज कराई है। नर्मदा पुरम की जीत में मुख्य रूप से हिमांशु शिंदे के दोहरे प्रदर्शन एवं यश दुबे की शानदार बल्लेबाजी से मैच को अपने नाम किया और संयुक्त रूप से प्लेयर ऑफ द मैच हिमांशु एवं यश को चुना गया।
स्कोर कार्ड
ग्वालियर पहली पारी 201/10
- ऋत्विक दीवान 3 विकेट
- पुलकित गिरी 3 विकेट
- आयुष मानकर 3 विकेट
नर्मदापुरम पहली पारी 365/10
- हिमांशु शिंदे 94 रन
- अथर्व महाजन 73 रन
- राहुल चंद्रोल 61
ग्वालियर दूसरी पारी
373/10
- मुकुल राघव 109 रन
- यश शर्मा 68 रन
- शुभम कुशवाह 66 रन
- हिमांशु शिंदे 4 विकेट
नर्मदापुरम दूसरी पारी
210/7
यश दुबे 127 नॉट आउट
टीम के कोच सुनील शर्मा एवं मैनेजर मनोहर बिल्थरिया हैं। नर्मदा पुरम टीम की इस जीत पर एनडीसीए के सभी सदस्यों ने टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।