इटारसी। नर्मदा अष्टक हमारे होशंगाबाद का ही नहीं पूरे देश का गौरव है, जिसे अपनी आवाज़ में नर्मदांचल की भजन गायिका अनिता खंडेलवाल द्वारा गाया जायेगा और जिसका प्रसारण शुभ चैनल पर शाम 7.00 बजे और सत्संग पर सुबह 6.11 बजे होगा। रविवार को शाम 7.00 पर शुभ चैनल और सुबह 6.11 बजे सत्संग चैनल पर नमामि देवी नर्मदे का प्रसारण होगा। अनिता खंडेलवाल का मानना है कि मां नर्मदा की महिमा को पुराणों ने गाया है। इसके पावन नीर को सभी ने अमृत तुल्य पाया है। नर्मदा अष्टक अभियान से जन जागृति आएगी और कैसे प्रदूषण मुक्त करेंगे इसका रास्ता खुलेगा।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
नर्मदा अष्टक के गायन का प्रसारण रविवार को
For Feedback - info[@]narmadanchal.com