होशंगाबाद । नर्मदापुरम् संभाग कमिश्नर उमाकांत उमराव ने कहा कि नर्मदा के तटवर्ती क्षेत्र में प्रथम चरण में 51 प्रकार के वनस्पति पौधों, घास, झाड़, झंकाल का रोपण किया जाएगा। रिपेयरियन जोन का स्वस्थ रहना पूरी सृष्टि व मानव नवजीवन के लिए है जो इस पर सबसे अच्छा प्रयास करेगा उसे 51 हजार रुपए का पुरस्कार भी दिया जाएगा। कमिश्नर श्री उमराव रविवार को नर्मदा तट क्षेत्र में वनस्पति रोपण के प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे थे।
कमिश्नर ने बताया कि रिपेयरियन जोन को पुराने स्वरूप में लाने नर्मदा परिवार का गठन 1 से 10 मई तक चलेगा। 11 से 15 मई तक छूटे हुए लोगों को परिवार से जोडेंगेा, 10 से 25 मई तक परिवार को ब्लॉक व खंड आवंटित किये जायेंगे। नर्मदा परिवार को 50-50 मीटर तक का क्षेत्र देंगे तथा 28 मई तक वनस्पति रोपण होगा। इसके लिए 1 लाख लोग 120 किलोमीटर के तटवर्ती क्षेत्रों में पौधरोपण करेंगे। कमिश्नर ने बताया कि नर्मदा के रिपेयरियन जोन हेतु बीज, घास, कलम, डंठल इकठ्ठे कर लिए हैं। इन्हें नर्मदा के किनारे के 1-2 किलोमीटर तक लगाया जाएगा। नर्मदा परिवार में एक्सपर्ट रहेंगे। नर्मदा नदी के किनारे के गांव में 200-300 मीटर का ट्रेक छोड़कर रास्तों के किनारे-किनारे फेसिंग की जाएगी। रास्तों के 20-25 मीटर तक बबूल व शुबबूल के पौधे लगाए जायेंगे। इसके लिए 400 प्रकार के औषधि पौधों को एकत्र किया है। प्रशिक्षण में जिला पंचायत के सीईओ पीसी शर्मा, अपर कलेक्टर मनोज सरियाम सहित विभिन्न स्वयंसेवी संगठन के पदाधिकारी, सचिव, जन अभियान परिषद के पदाधिकारी, प्रस्फुटन समिति के सदस्य मौजूद थे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
नर्मदा किनारे लगेगी 51 प्रकार की वनस्पतियां
For Feedback - info[@]narmadanchal.com