सिवनी मालवा। नवरात्रि के पावन अवसर पर नगर में 12 ज्योतिर्लिंगों का भव्य आयोजन किया एवं नौ देवियां का रूप रखकर कन्याओं को सजाया गया। इस आयोजन में प्रसिद्ध कथा वाचक ब्रह्माकुमारी नीलम ने अपनी दिव्य वाणी से श्रद्धालुओं को अभिप्रेरित किया और धार्मिक कर्तव्यों के पालन के महत्व को बताया। कायक्रम का आयोजन ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय ने किया जिसमें नगर के श्रद्धालु वाले कार्यक्रम में उत्साह एवं श्रद्धा के साथ भाग लिया
इस अवसर पर नीलम ने अपने प्रवचनों में नवरात्रि के महत्व और ज्योतिर्लिंगों की महिमा पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि नवरात्रि का समय आत्मशुद्धि और मानसिक शांति प्राप्त करने के लिए श्रेष्ठ समय होता है।12 ज्योतिर्लिंगों का दर्शन और पूजा धार्मिक जीवन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के आयोजकों द्वारा यह धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य समाज में शांति, एकता और जागरूकता का प्रसार करना था। इस आयोजन ने नगर के भक्तों को एकजुट किया और उन्हें आध्यात्मिक उन्नति के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया नगर में धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को बढ़ाने का एक अहम कदम साबित हुआ है, जिससे स्थानीय लोग आंतरिक शांति और सद्भावना के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित हो रहे हैं। आयोजक ने श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति देकर धर्म के लाभ लेने की अपील की।