हितग्राही मूलक योजनाओं का अधिकार पत्र वितरण
होशंगाबाद। नगर उदय अभियान के तृतीय चरण समाप्ति उपरांत विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं में चिह्नित हितग्राहियों को अधिकार पत्र वितरण कार्यक्रम एसएनजी ग्राउंड में किया गया। जिसके मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीताशरण शर्मा, अध्यक्षता पूर्व मंत्री मधु हर्णे ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष कुशल पटेल, सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह, सहकारी बैंक उपाध्यक्ष भरत सिंह राजपूत साथ ही समस्त पार्षदगण उपस्थित थे।
नपाध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल, उपाध्यक्ष अशोक कुशराम, सीएमओ पवन कुमार सिंह ने बताया कि नगर उदय अभियान मील का पत्थर साबित होगा। कई नागरिक जो शासन की योजनाओं से वंचित थे उन्हें इस अभियान के माध्यम से लाभांवित किया गया है। सीएमओ श्री सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री कल्याण योजना के तहत 9 ऋण, स्वरोजगार के 6 लोन, एवं 2 ई रिक्शा, स्वसहायता समूहों के अंतर्गत 18 समूहों को आवर्ती निधि वितरित किए गए हैं। इसके साथ ही स्वसहायता बैंक लिकेंज के अंतर्गत 5 समूह को बैंक लिंकेज किए गए। इसके अलावा कौशल विकास प्रशिक्षण के तहत 41 हितग्राहियों को सर्टिफिकेट वितरण एवं 46 स्टूडेंट को प्लेसमेंट स्वरोजगार से जोड़ा गया है। अन्य हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी दी। नगर उदय अभियान में 106 अधिकार पेंशन पत्र, 325 प्रधानमंत्री आवास अधिकार पत्र, विवाह पत्र, राशन, सामाजिक योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को पहुंचाया गया है।
नगर उदय अभियान का मुख्य जबलपुर में आयोजित किया गया था। जिसका लाइव टेलीकास्ट नगरपालिका द्वारा एसएनजी ग्राउंड में किया गया था। कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि केंद्र सरकार से बलात्कारियों को फांसी सजा जैसे कानून का प्रावधान बनाने की मांग की है। साथ ही मप्र भी नशा मुक्त हो यह मेरा सपना है। इसलिए नर्मदा किनारे के पांच किलोमीटर की शराब दुकानें बंद कर दी गई हैं। इसके अलावा भी प्रदेश की अन्य दुकानें भी बंद कर दी जाएगी। लेकिन इससे पहले नशामुक्ति अभियान चलाया जाएगा जिससे कि लोग नशा न करें।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
नशामुक्ति और बलात्कारियों पर गरजे सीएम
For Feedback - info[@]narmadanchal.com