होशंगाबाद। सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग ने जिले में नशाबंदी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली ग्राम पंचायतों, समाज सेवियों, स्वैच्छिक संगठनों से मप्र विवेकानंद नशामुक्ति पुरस्कार हेतु आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन वर्ष 2015-2016 में किए कार्यों के आधार पर दिए जा सकेंगे। उप संचालक सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण श्रीमती प्रमिला वाइकर ने बताया कि आवेदन 28 फरवरी तक सामाजिक न्याय व नि:शक्तजन कल्याण कार्यालय में जमा किए जा सकेंगे। 28 फरवरी के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।