इटारसी। तवातट ग्राम सोनतलाई के समस्त ग्रामीण आज नर्मदा जयंती के पावन अवसर पर विशाल जुलूस के रूप में मां नर्मदा के नसीराबाद तट पर पहुंचे जहां भजन-कीर्तन के साथ साथ पतितपावनी मां नर्मदा की पूजा अर्चना की। तत्पश्चात विशाल भंडारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम में संपूर्ण ग्रामवासियों के साथ ही नर्मदा तट पर आये समस्त श्रद्धालुओं को भी महाप्रसाद ग्रहण कराया गया। कार्यक्रम संयोजक पं. राजीव दीवान ने बताया कि छींद सेवा समिति सोनतलाई द्वारा प्रतिवर्ष नर्मदा जयंती पर यह अयोजन मां नर्मदा के अलग-अलग स्थानों पर किया जाता है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

नसीराबाद घाट पर मनाई नर्मदा जयंती

For Feedback - info[@]narmadanchal.com