इटारसी। बुधवार को भोपाल से कोई रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई जबकि आज 27 नये सेंपल जांच के लिए भेजे गये हैं। अब तक 327 सेंपल भेजे जा चुके हैं जिनमें से कुल 262 रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी हैं। जो रिपोर्ट प्राप्त हुई उनमें 23 पॉजिटिव और 239 नेगेटिव हैं।
अब आईसोलेशन वार्ड में कुल चार मरीज भर्ती हैं। जो दो मरीज सीधे भोपाल पहुंचे थे उनकी जांच भोपाल में ही की गई थी। उनको मिलाकर इटारसी के 25 मरीज पॉजिटिव हैं। जिले से भेजे गये 19 मरीजों का उपचार भोपाल में और चार का उपचार कोविड केयर सेंटर इटारसी में ही चल रहा है। अब तक स्वास्थ्य विभाग की टीम डोर-टू- डोर जाकर 33308 लोगों की स्क्रीनिंग कर चुकी है जबकि आज 25802 मरीज होम कोरेन्टाइन हैं।