इटारसी। सर्दी एवं त्योहारी सीजन में अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लियर करने के उदद्ेश्य से गाड़ी संख्या 02485/02486 नांदेड़-हजरत निजामुद्दीन-नांदेड़ स्पेशल एक्सप्रेस को 26 दिसंबर 2019 से 28 मार्च 2020 तक 14-14 ट्रिप दोनों दिशाओं में चलाया जायेगा। ये गाड़ी मंडल के इटारसी, भोपाल एवं बीना स्टेशन पर हाल्ट लेकर गंतव्य को जायेगी।
गाड़ी संख्या 02485 नांदेड़-हजरत निजामुद्दीन स्पेशल एक्सप्रेस 26 दिसंबर 2019 से 26 मार्च 2020 तक प्रत्येक गुरूवार को नांदेड़ स्टेशन से 23 बजे प्रस्थान कर अगले दिन, शुक्रवार को 12:15 बजे इटारसी पहुंचकर, 12:20 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 14:10 बजे भोपाल पहुंचेगी और 14:20 बजे भोपाल से प्रस्थान कर, तीसरे दिन शनिवार को 02:10 बजे हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02486 हजरत निजामुद्दीन-नांदेड़ स्पेशल एक्सप्रेस 28 दिसंबर 2019 से 28 मार्च 2020 तक प्रत्येक शनिवार को 5:50 बजे हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से प्रस्थान कर उसी दिन, शनिवार को 17:10 बजे भोपाल पहुंचकर, 17:15 बजे भोपाल से प्रस्थान कर, 19 बजे इटारसी पहुंचेगी और 19:10 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, दूसरे दिन रविवार को 7 बजे नांदेड़ स्टेशन पहुंचेगी। इस गाड़ी में 1 द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी, 1 तृतीय वातानुकूलित श्रेणी, 7 शयनयान श्रेणी, 6 सामान्य श्रेणी एवं 2 एलआरआरएम सहित 17 कोच रहेंगे। यह गाड़ी मार्ग में पूर्णा, बसमत, हिंगोली, वाशिम, अकोला, इटारसी, भोपाल, बीना, झांसी एवं आगरा केंट स्टेशनों पर रुकेगी।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
नांदेड़-हजरत निजामुद्दीन-नांदेड़ स्पेशल 26 से
For Feedback - info[@]narmadanchal.com