नर्मदापुरम। पचमढ़ी (Pachmarhi) में इन दिनों नागद्वारी मेला (Nagdwari Fair) चल रहा है। मेले में हजारों की संख्या में श्रद्धालु मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) सहित अन्य प्रदेशों से वाहनों से आ रहे हैं। आरटीओ विभाग (RTO Department) द्वारा पचमढ़ी में नागद्वारी मेले में संचालित बसों की सघन जांच की जा रही है।
आरटीओ जांच के दौरान एक यात्री बस एमपी 22-पी 5140 बिना परमिट (Permit) पाई गई, जिसे आरटीओ ने जब्त कर पचमढ़ी थाने में खड़ा किया है। आरटीओ श्रीमती निशा चौहान (Mrs. Nisha Chauhan) ने बताया कि नागद्वारी मेले में आने वाले भक्तों की भारी संख्या को देखते हुए सभी प्रकार की बस, निजी वाहनों, जिप्सियो आदि वाहनों में यात्री किराए, ओवर लोडिंग (Overloading), बिना कागजातों वाले वाहनों के पाए जाने पर नियमानुसार सख्त से सख्त कार्यवाही जारी रहेगी।