इटारसी। रेलवे ने नागपुर से इटारसी के मध्य चलने वाली पैसेंजर ट्रेन को अपरिहार्य कारणों से रद्द कर दिया है। यह ट्रेन लगभग दो माह नागपुर के लिए नहीं चलेगी। पश्चिम मध्य रेलवे के पीआरओ के अनुसार नागपुर इटारसी के मध्य चलने वाली ट्रेन नंबर 51829/51830 को 5 नवंबर से 31 दिसंबर तक के लिए रद्द किया गया है।
नागपुर-इटारसी पैसेंजर रद्द
For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
