बनखेड़ी। बनखेड़ी में पटवारी संघ द्वारा नायाब तहसीलदार पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए कलेक्टर के नाम बनखेड़ी तहसीलदार सुनील वर्मा को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि बनखेड़ी नायब तहसीलदार द्वारा पटवारियों को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है एवं वरिष्ठ अधिकारियों को गलत जानकारी देकर गुमराह किया जाता है, जिससे पटवारी मानसिक प्रताड़ित है। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि पटवारी चुन्नीलाल धुर्वे को जबरन राजस्व निरीक्षक बनखेड़ी का प्रभार एवं हलका सौंपकर जबरन कार्य करने का दबाव देकर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। पटवारी चुन्नीलाल धुर्वे द्वारा निष्पक्ष रुप से शासकीय कार्य समय सीमा में पूर्ण किए जाते हैं उक्त कार्य की वरिष्ठ अधिकारियों से प्रसंसा न कर दंडित किया जाता है। इसी तरह वर्तमान में पटवारी शिखा शर्मा एवं प्रवीण साहू को दो हल्का का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है, एवं दोनों हल्के विपरीत दिशा में हैं जिससे उक्त पटवारी का कार्य करने में असमर्थ है। इन्हीं समस्याओं को लेकर बनखेड़ी पटवारी संघ ने पटवारी संघ के जिला अध्यक्ष अंजू नागौरिया के नेतृत्व में कलेक्टर के नाम बनखेड़ी तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

नायाब तहसीलदार पर लगाया मानसिक प्रताड़ना का आरोप
For Feedback - info[@]narmadanchal.com