नाराजगी से बचने दुरस्त जा रही व्यवस्था

Post by: Manju Thakur

इटारसी। रेलवे जोन के महाप्रबंधक गिरीश पिल्लई सोमवार को इटारसी आ रहे हैं। उनके आगमन को देखते हुए आज दिनभर रेलवे के स्थानीय अधिकारियों ने व्यवस्था में सुधार की काफी कसरत की। जीएम की नाराजगी से बचने के प्रयास में अवैध वेंडरिंग रोकने, सफाई व्यवस्था, खानपान व्यवस्था दुरुस्त करने स्थानीय अधिकारियों ने काफी सिर खपाया।
जीएम श्री पिल्लई जबलपुर से शाम 5:30 बजे इटारसी आकर निरीक्षण करेंगे। जीएम के निरीक्षण की सूचना के बाद अफसरों ने व्यवस्था में सुधार के लिए प्रयास किया और प्लेटफार्म पर धुलाई, सफाई, सुरक्षा सहित अन्य मुद्दों पर काफी कसरत की। बता दें कि शनिवार को भी यहां भोपाल से अधिकारी आए थे। आज भोपाल मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के आदेश पर भोपाल के डीसीआई राजेश रैकवार आए और उन्होंने यहां व्यवस्थाओं को अपनी मौजूदगी में ठीक कराया है।

error: Content is protected !!