इटारसी। बारिश में शहर के भीतर बाढ़ की स्थिति न बने इसके लिए नगर पालिका शहर के नाले-नालियों की सफाई करा रही है।
नगर पालिका द्वारा नगर को बरसात से पूर्व पूर्णत: सुरक्षित रखने के लिए स्वच्छता निरीक्षक आरके तिवारी के नेतृत्व में दल द्वारा बरसात से पूर्व नालों की सफाई का कार्य तीसरे चरण पर किया जा रहा है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीपी राय ने आमजन से अनुरोध किया है कि वे नालियों में कचरा न डालें क्योंकि इससे नालियां चोक हो जाती हैं और जलभराव की स्थिति बनती है। उन्होंने कहा कि नाले-नाली दूषित एवं चौक होने पर निरंतर कार्य करना पड़ता है। सीएमओ श्री राय ने नागरिकों से कूड़ा कचरा पॉलिथिन एवं अन्य सामग्री नाले नालियों में ना डालने की अपील की है। उन्होंने कहा कि नगरपालिका के कचरा वाहन आपकी सेवा और सुविधा के लिए उपलब्ध है, कचरा वाहनों में कचरा डालें और हमारे नगर को साफ सुथरा रखने में सहयोग प्रदान करें।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
नाले-नालियों में कचरा न डालें नागरिक : सीएमओ

For Feedback - info[@]narmadanchal.com