इटारसी। न्यू इनरव्हील क्लब और बड़ोदिया डेंटल क्लिनिक के सहयोग से आज स्थानीय बड़ोदिया डेंटल क्लिनिक में निःशुल्क दंत परीक्षण शिविर लगाया गया जिसमें लगभग 250 मरीजों का निःशुल्क चेकअप किया गया।इस शिविर में दांतो की हर तरह की बीमारियों के अलावा मुंह के छालों के लिये भी डॉ. अनिमेष बड़ोदिया,डॉ श्रीमती भावना बड़ोदिया व डॉ अंकिता बड़ोदिया के द्वारा परामर्श दिया गया।इसमें डॉ बड़ोदिया जो कि मेक्सिलोफेशियल सर्जन हैं उन्होंने बताया कि मुंह के छाले विशेषकर गाल और मसूड़ों के छालों को कभी भी अनदेखा न करे क्योंकि कभी कभी ये कैंसर जैसे घातक रोग की शुरुआत होती है।अगर समय पर इलाज न मिला तो ये हमारे लिये नुकसान दायक हो सकता है।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष प्रीति अग्रवाल,कीर्ति दुबे,निर्मला शर्मा,परमजीत कौर,गुरमीत कौर,रेखा विश्वकर्मा,श्वेता जैन के अलावा डॉ एस डी बड़ोदिया और स्टाफ भी मौजूद था।