इटारसी। साईं प्रसाद अन्नपूर्णा सेवा समिति के तत्वावधान में सोमवार, 30 जुलाई को साईंनाथ की पालकी यात्रा निकाली जाएगी। साईं अन्नपूर्णा सेवा समिति भगत सिंह नगर के सदस्यों ने बताया कि विगत दो वर्षों से यह आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष भी सी-केबिन मेहरागांव से पालकी यात्रा निकलकर नाला मोहल्ला भगत सिंह नगर में शंकर मंदिर चौराह पर स्वागत किया जाएगा। यहां महाआरती के बाद पालकी यात्रा जयस्तंभ चौक, सराफा बाजार होती हुई हनुमानधाम मंदिर में संपन्न होगी जहां महाप्रसाद वितरण होगा।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
निकलेगी साईं पालकी
For Feedback - info[@]narmadanchal.com