इटारसी। जवाहर बाजार में स्थित एक किराना दुकान संचालक को होम डिलीवरी के नियमों का पालन न करना महंगा पड़ गया है। खाद्य एवं औषधि विभाग ने इस दुकान को आगामी आदेश तक के लिए सील कर दिया है।
खाद्य एवं औषधि विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवराज पावक ने बताया कि जवाहर बाजार स्थित मोहनलाल रतन मल किराना स्टोर को होम डिलीवरी नियमों का पालन न करने के कारण आगामी आदेश तक बंद कर दिया है। फुटकर किराना स्टोर से केवल फोन पर सूचना आने पर होम डिलीवरी करने का आदेश था। लेकिन किराना दुकान से कई लोग स्वयं खाद्य सामग्री खरीद रहे हैं, ऐसी शिकायतें भी मिली। शिकायतों का सत्यापन मौके पर होने पर मोहनदास रतन मल किराना स्टोर जवाहर बाजार इटारसी को आगामी आदेश तक बंद कर दिया गया है।