वोटर्स डे कल
इटारसी। भारत निवार्चन आयोग के दिशा निर्देश पर वोटर्स डे का आयोजन 25 जनवरी को सभी संबंधित मतदान केन्द्रों पर किया जाएगा। जिसमें लोकतंत्र में जनता की भागीदारी सुनिश्चित करने फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों में पात्र मतदाता अपना नाम दर्ज करा सकते हैं।
मतदान के लिए पात्र व्यक्तियों जिनकीं आयु 1 जनवरी 2017 को 18 वर्ष या उससे अधिक है उनका नाम निर्वाचन नामावली में दर्ज कर मतदाताओं को मतदाता परिचय पत्र वितरित किए जाएंगे। तहसीलदार व सहायक निवार्चक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने अपील की है कि इटारसी के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाता, जनप्रतिनिधि व नवीन पात्र मतदाता जो 1 जनवरी 2017 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं इस कार्यक्रम का लाभ उठा सकते हैं। इस दौरान आवेदन करने वाले समस्त आवेदक अपना मतदाता परिचय पत्र प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही निर्वाचक नामावली में छूट गए पात्र मतदाता अपनी आयु व निवास संबंधी दस्तावेज व पासपोर्ट साईज फोटो के साथ संबंधित मतदान केन्द्र पर पहुंचकर नियुक्त बीएलओ के पास दस्तावेज जमा करा सकते हैं। सभी मतदाता, वार्ड पार्षद सरपंच, जनप्रतिनिधि इसका लाभ उठा सकते हैं।