इटारसी। राठी दाल मिल में जन कल्याण हेतु ध्यान योग आचार्य परा विज्ञान विशेषज्ञ एवं मनोचिकित्सक श्री अभिमन्यु द्वारा चिकित्सा सलाह हेतु नि:शुल्क शिविर का आयोजन किया जा रहा है। आज आयोजित शिविर में श्री अभिमन्यु द्वारा लगभग 4500 लोगों को देखकर चिकित्सा सलाह दी। शिविर में पूना, कटनी, पिपरिया, सागर, हरदा, कलकत्ता, चेन्नई और अनेक जगहों से आकर लोगों ने चिकित्सा सलाह ली। सोमवार 2 मार्च को भी यह शिविर राठी दाल मिल परिसर में सुबह १० बजे से १२ बजे तक रहेगा।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
नि:शुल्क चिकित्सा सलाह शिविर में हुए लाभान्वित

For Feedback - info[@]narmadanchal.com