इटारसी। समरसता युवा मंच ने नई गरीबी लाइन में अवनि होम्स के संचालक का शॉल एवं मां सरस्वती का चित्र देकर सम्मान किया। अवनि होम एक ऐसी जगह है जहां गरीब बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा उपलब्ध करायी जाती है।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर वार्ड 11 नई गरीबी लाइन में निशुल्क शिक्षा केंद्र अवनी होम्स में समरस्ता युवा मंच ने बच्चों को पाठय सामग्री एवं मिष्ठान वितरित किए। इसके साथ ही अवनि होम्स के संचालक रमेश रैकवार का शॉल एवं मां सरस्वती का चित्र भेंटकर सम्मान किया। इस मौके पर समरसता युवा मंच के अध्यक्ष मंजीत कलोसिया, वार्ड 11 मोहल्ला विकास समिति अध्यक्ष अजय तिवारी, भाजपा वार्ड अध्यक्ष विक्कू ठाकुर, अमन बाबरिया, आलोक चावरे, टीनू गोहले, प्रशांत चावरे, ऋतिक चौहान, शैलेंद्र सिंह गोहर आदि उपस्थित थे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
नि:शुल्क शिक्षा केन्द्र संचालक का सम्मान
For Feedback - info[@]narmadanchal.com