इटारसी। गणतंत्र दिवस के पावन मौके पर इटारसी के समाजसेवी राजेश छगनलाल यादव ने शासकीय उन्नत प्राथमिक शाला मातापुरा, सोनतलाई में छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क 106 स्वेटर वितरित किए।
इस अवसर पर शाला प्रभारी दिलीप कुमार यादव, सहयोगी शिक्षक सुखराम यादव, मनीष यादव, सोनिका वर्मा, एसएमसी अध्यक्ष नंदलाल उईके एवं अन्य पालक भी उपस्थित थे। शाला परिवार ने श्री यादव को इस उत्कृष्ट कार्य के लिए धन्यवाद दिया।