लायंस क्लब ने टांगी जरूरत की सामग्री
इटारसी। जरूरतमंदों को मदद करने के उद्देश्य से लायंस क्लब सुदर्शन ने आज रेलवे स्टेशन के सामने नेकी की दीवार पर जरूरत की चीजें, कपड़े-बर्तन आदि रखे। क्लब ने पिछले वर्ष भी सर्दी के मौसम में गर्म कपड़े, सामान्य कपड़े और अन्य जरूरत की चीजें यहां रखीं थीं। नेकी की दीवार वह स्थान है, जहां जरूरतमंद अपनी जरूरत के हिसाब से चीजें ले जाते हैं और जिन लोगों के पास कपड़े, बर्तन व अन्य जो भी चीजें उनके लिए अनुपयोगी हो जाती हैं, वे यहां रख जाते हैं। नेकी की दीवार एक सप्ताह तक लगेगी।
क्लब ने इस वर्ष के लिए आज से नेकी की दीवार का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनिल शर्मा, नगर निरीक्षक रामस्नेह चौहान, क्लब अध्यक्ष मो.अयूब खान, सचिव रमाकांत सैनी, सर्वजीत सिंह सैनी, भारतभूषण गांधी, रवि अठौत्रा, मनोज गालर, संदीप तिवारी, लक्की, रविराज सोनी, प्रभा धारगा, भारती सिंह, नीलम गांधी सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।