किसानों और एसडीएम की चर्चा जारी
इटारसी। कृषि उपज मंडी के सामने किसानों ने मूंग की खरीद नहीं होने को लेकर नेशनल हाइवे पर जाम लगा दिया है। किसान सभी प्रकार की मूंग खरीदने की मांग कर रहे हैं जबकि खरीदी कर रही समिति का कहना है कि आज अवकाश के बावजूद 140 में से 122 ट्राली अनाज खरीद चुके हैं, बाकी बहुत ही ज्यादा ख़राब है, उसे खरीदना संभव नहीं है। किसान खराब माल भी खरीदने के लिए दबाव बना रहे हैं। मंडी के सामने किसानों ने जाम लगा रखा था जिसे एसडीएम अभिषेक गेहलोत ने समझा कर खुलवाया। समाचार लिखे जाने तक किसानों और एसडीएम की चर्चा जारी है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
नेशनल हाइवे पर लगा जाम
For Feedback - info[@]narmadanchal.com