नॉन इंटरलाकिंग कार्य कारण गाडिय़ां आंशिक निरस्त

Post by: Manju Thakur

इटारसी। भोपाल मण्डल के दीवानगंज स्टेशन थर्ड रेल लाइन के नॉन इंटरलाकिंग कार्य के कारण 19 से 23 जनवरी तक कुछ ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों के मध्य निरस्त किया गया है।
इसके अंतर्गत 51828 झांंसी-इटारसी फास्ट पैसेंजर 19, 20, 21 एवं 22 जनवरी को बीना-भोपाल के मध्य निरस्त रहेगी। यह ट्रेन झांसी-बीना एवं भोपाल-इटारसी के मध्य चलेगी। इसी तरह से 51827 इटारसी-झांसी फास्ट पैसेंजर 19, 20, 21 एवं 22 जनवरी को भोपाल-बीना के मध्य निरस्त रहेगी। बीना-झांसी एवं इटारसी-भोपाल के मध्य चलेगी। 54182 जोधपुर-भोपाल पैसेंजर 19, 20, 21 एवं 22 को बीना-भोपाल के मध्य निरस्त रहेगी।

error: Content is protected !!