---Advertisement---

नॉन इन्टरलॉकिंग कार्य से अनेक ट्रेनें प्रभावित

By
On:
Follow Us
इटारसी। जबलपुर रेलमार्ग पर सोनतलाई और बागरातवा स्टेशनोंं पर रेल दोहरीकरण कार्य के चलते 16 एवं 17 फरवरी को नॉन इंटरलॉकिंग कार्य होने से यातायात ब्लॉक लिया है। इस कारण रेलवे ने कुछ गाडिय़ों को निरस्त, आंशिक निरस्त एवं परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया है।

 निरस्त गाडिय़ां : 15 एवं 16 फरवरी को प्रारंभिक स्टेशन से जो गाडिय़ों निरस्त की गई हैं उनमें 11272 भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस, 51190  इलाहाबाद छिवकी-इटारसी पैसेंजर, 16 एवं 17 को 22187/22188 हबीबगंज-आधारताल-हबीबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस, 12061/12062 हबीबगंज-जबलपुर-हबीबगंज जनशताब्दी, 11273/11274 इटारसी-कटनी-इटारसी पैसेंजर, 11271 इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस, 51189 इटारसी-इलाहाबाद छिवकी पैसेंजर, 51603/51604 बीना-कटनी-बीना पैसेंजर 16 फरवरी को 04151 कानपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस तथा 17 को 04152 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-कानपुर साप्ताहिक , 51671/51672 इटारसी-कटनी-इटारसी पैसेंजर निरस्त रहेंगी।
 आंशिक निरस्त गाडिय़ां :  15 एवं 16 फरवरी को प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली  18236  बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस तथा 16 एवं 17 फरवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस कटनी मुड़वारा-भोपाल-कटनी मुड़वारा स्टेशनों के मध्य निरस्त रहेगी एवं बिलासपुर-कटनी मुड़वारा-बिलासपुर स्टेशनों के मध्य चलेगी।
 मार्ग परिवर्तन से : 15ण् एवं 16 फरवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस तथा 16 एवं 17 फरवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 12854  भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया कटनी मुड़वारा-बीना-भोपाल होकर चलेगी। 15 फरवरी को 12166 वाराणसी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 16230 वाराणसी-मैसूर एक्सप्रेस, 20905 बड़ोदरा-रीवा एक्सप्रेस, 19051 बलसाड़-मुजफफरपुर एक्सप्रेस, 11038  गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस, 15267 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 12578  मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस, 01666  अगरतला-हबीबगंज एक्सप्रेस, 16359 एर्नाकुलम-पटना एक्सप्रेस वाया कटनी-बीना-भोपाल-इटारसी होकर चलेंगी।
 16 फरवरी को 20906 रीवा-बड़ोदरा महामना साप्ताहिक, 11464 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस, 12389 गया-चेन्नई एक्सप्रेस, 19058 वाराणसी-उधना एक्सप्रेस, 15564 उधना -जयनगर एक्सप्रेस, 22910 पुरी-बलसाड एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया कटनी मुड़वारा-बीना-भोपाल होकर चलेगी। 22913 बांद्रा टर्मिनस-सहरसा हमसफर एक्सप्रेस, 17324 वाराणसी-हुबली एक्सप्रेस, 15120 मंडुआडीह-रामेश्वरम एक्सप्रेस, 22937 राजकोट-रीवा एक्सप्रेस, 11463 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस, 17609 पटना-पुर्णा एक्सप्रेस,12361 आसनसोल-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस, 22354 बनासवाडी-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-भोपाल-बीना-कटनी/कटनी मुड़वारा होकर चलेगी।
 17 फरवरी को  22191/22192 इंदौर-जबलपुर-इंदौर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-बीना-कटनी मुड़वारा होकर चलेगी। 12546 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- रक्सौल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-भोपाल-बीना-कटनी होकर चलेगी।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Narmadanchal News
Privacy Overview

This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.