इटारसी। सोमवार को हुए दो सड़क हादसों में मौतों का आंकड़ा अब दो हो गया है। पहले एक युवक की मौत हो गयी थी और पांच लोग घायल थे। एक और घायल की मौत नर्मदा अस्पताल में उपचार के दौरान हो गयी है।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम को ग्राम सुपरली के पास मोड़ पर दो बाइक आपस में टकरायी जिसमें बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी थी और उसके साथ बैठी युवती घायल हो गयी। जबकि दूसरी बाइक में सवार दो लोग घायल हो गये जिनका उपचार नर्मदा अस्पताल में चल रहा था, अब इन दोनों में से एक की मौत हो गयी है। इस दुर्घटना में बाइक सवार युवक समीर पिता अशफाक निवासी नाला मोहल्ला की मौत पहले ही हो गयी थी
नर्मदा अस्पताल के मनोज सारन ने बताया कि घटना ग्राम सुपरली के पास हुई जिसमें दो बाइक आपस में टकरा गईं। हादसे में दिनेश पिता राधेश्याम मिश्रा उम्र 50 वर्ष, निवासी डूडूगांव डोलरिया और रफीक मोहम्मद पिता सफी मोहम्मद उम्र 38 वर्ष, निवासी पटियाला हाउस ग्राम सकराली जिला पटियाला पंजाब घायल हो गये थे। दोनों मरीजों को उपचार के लिए नर्मदा अपना अस्पताल में भर्ती कराया था। इनमें से भी दिनेश मिश्रा की मौत हो गयी है।
इसी तरह से डोलरिया के ग्राम शैल में ट्रैक्टर-ट्राली पलट जाने से दो किशोर बुरी तरह से घायल हो गये। घायल विकास पिता राकेश लौवंशी 16 वर्ष और हरगोविंद पिता राकेश असवारे 16 वर्ष को दुर्घटना के बाद गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां एक मरीज वेंटिलेटर पर है।