इटारसी।एमईएस बैरियर के पास आज दोपहर डेढ़ बजे हुई सड़क दुर्घटना में घायल दो में से एक सुलेमान को नहीं बचाया जा सका। दरअसल उसका सिर फट गया था और ब्रेन लगभग बाहर आ गया था। इटारसी सरकारी अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद उसे नर्मदा हास्पिटल होशंगाबाद रेफर किया था, जहां शाम को उसकी मौत हो गई।
उल्लेखनीय है, कि आज दोपहर करीब डेढ़ बजे बागदेव तरफ से काम करके बाइक से लौट रहे नाला मोहल्ला निवासी दो मैकेनिक शहजाद और सुलेमान को बैतूल तरफ जा रहे ट्रक ने टक्कर मारकर घायल कर दिया।
सरकारी अस्पताल में दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत गंभीर होने पर होशंगाबाद रैफर किया। दुर्घटना में शहजाद 40 को पैर और हाथ तथा सुलेमान को सिर में गंभीर चोट आयी थी, जिसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।