इटारसी। नाला मोहल्ला से बारह बंगला मार्ग पर ठंडी पुलिया पहलवान बाबा के पास एक अधेड़ का अर्धनग्न शव मिला है। सूचना मिलते ही सुबह मौके पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनिल शर्मा, एसआई लवकुश शर्मा, सुरेश कुजूर सहित अनेक पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और जांच शुरु की। मृतक की पहचान ग्राम छीरपानी निवासी मानक उईके के रूप में हुई है। बताया जाता है कि यह लकड़ी बेचता था। उसकी हत्या क्यों हुई, पुलिस जांच कर रही है।
बताया जाता है कि वह रात को ठंडी पुलिया के पास बैठा था कि कुछ युवकों ने आकर उसके सिर पर पत्थर से हमला कर दिया और पानी में सिर डुबोकर उसकी हत्या कर दी। घटना के दौरान वहां से गुजर रहे एक युवक विशाल ने बुजुर्ग को बचाने का प्रयास किया तो उस पर भी हमला कर दिया। उसके सिर में चोट आयी है, बदमाश ने इस युवक से पंद्रह सौ रुपए और मोबाइल छीन लिया। किसी तरह से युवक उनसे छूटकर भागा है। युवक नागपुर का रहने वाला है जो यहां अपने रिश्तेदार के यहां पोर्टर खोली आया हुआ था। हमलावर एक दर्जन के आसपास बताया जा रहे हैं। उनके अवैध वेंडर होने की आशंका व्यक्त की जा रही है।