इटारसी। रैसलपुर के पास आज दोपहर हुई सड़क दुर्घटना में जीप से जिस ट्रक की टक्कर हुई थी, उसके चालक को पुलिस ने डबल फाटक होशंगाबाद से शाम को गिरफ्तार कर लिया है। दुर्घटना में मृत सभी छह लोगों की पहचान हो गई है। दुर्घटना में 14 लोग घायल हुए हैं।
घायल : दुर्घटना में जो लोग घायल हुए हैं उनमें राजकुमार मतीराम, पतिवारी लाल उईके, अजय मंगल सिंह धुर्वे, संतोष रिन्दा सल्लाम, रोहित शिव मर्सकोले, ललिता बाई, रेंगोबाई, शिव, विन्नी सहित अन्य शामिल हैं। ये सभी बैतूल जिले के चिचोली तहसील के ग्राम बोंदरई और चिकली के रहने वाले हैं। श्रद्धालुओं का यह जत्था शनिवार को अपने गांव से बांन्द्राभान में तवा और नर्मदा के संगम स्थल पर स्नान करने के लिए निकला था और आज दोपहर वे सब अपने गांव वापस लौट रहे थे, कि यह घटना हो गई।
मृतक : दुर्घटना में जिन लोगों की मृत्य हो गई है उनमें भागीरथी पति तिवारी उईके, टैक्सी का चालक भरत पिता जंगल उईके निवासी खोखरारैयत, डोमा पिता मुन्ना उईके ग्राम बोंदरई, मुन्ना पिता ओझा इवने बोंदरई, रिन्नी पिता बिसोरी धुर्वे 35 और शम्मू उईके शामिल हैं।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

न्यूज अपडेट : पुलिस ने होशंगाबाद से पकड़ा ट्रक चालक को
For Feedback - info[@]narmadanchal.com