जनभागीदारी समिति का सवा साल शेष
इटारसी। शासकीय एमजीएम कालेज की जनभागीदारी समिति के नए अध्यक्ष पद पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष एडवोकेट पंकज चौरे नियुक्त किए गए हैं। श्री चौरे ने आज कालेज सभागार में हुए एक सादे समारोह में अध्यक्ष पद की शपथ ग्रहण की। विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सीतासरन शर्मा ने उन्हंज पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण करायी।
कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती सुधा अग्रवाल, प्राचार्य डॉ. प्रमोद पगारे, विधायक प्रतिनिधि कल्पेश अग्रवाल, सभापति भरत वर्मा, प्रो.केएस उप्पल, नगर भाजपा अध्यक्ष डॉ. नीरज जैन, सांसद प्रतिनिधि दीपक अग्रवाल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष संदेश पुरोहित, भाजपा पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष जयकिशोर चौधरी, उद्योगपति कैलाश डोंगरे, नपा उपाध्यक्ष अरुण चौधरी, विश्वनाथ सिंघल, विवेक मालवीय, विपिन चांडक, उर्मिला शर्मा, जेपी अग्रवाल, हरवंश हूरा, मुकेश मैना, मप्र तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा, एनएमवी कालेज होशंगाबाद के जनभागीदारी अध्यक्ष दिनेश तिवारी मौजूद थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ.सीतासरन शर्मा ने कहा कि जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष का दायित्व बड़ा जिम्मेदारी भरा है और हमने पंकज चौरे का नगर पालिका अध्यक्ष के रूप में छह माह का कार्यकाल देखा है, उन्होंने अल्प अवधि में ही अमिट छाप छोड़ी है। वर्तमान समिति के अंतिम सवा साल के कार्यकाल में वे बेहतर काम करेंगे, ऐसी उम्मीद है। नए अध्यक्ष श्री चौरे ने कहा कि शहर का विकास हो रहा है, कालेज का भी विकास हो रहा है, आगे और बेहतर हो, हम ये प्रयास करेंगे। नपाध्यक्ष ने भी इस अवसर पर संबोधित किया।
विजेता बच्चों का सम्मान किया
शासकीय एमजीएम कालेज के बच्चों ने युवा महोत्सव में राज्य स्तर पर बेहतर प्रदर्शन किया है। इस दौरान डॉ. शर्मा, नपाध्यक्ष श्रीमती अग्रवाल एवं नए अध्यक्ष श्री चौरे ने इन तीन छात्र-छात्राओं का सम्मान किया। इस अवसर पर जनभागीदारी समिति अध्यक्ष ने विधानसभा अध्यक्ष की जनसंपर्क निधि से प्रश्नमंच टीम को 5000 रुपए प्रति विद्यार्थी को प्रदान करने तथा विजेता बालीबाल टीम को किट प्रदान करने की घोषणा की।