इटारसी। केसला पुलिस ने पंचायत भवन के पीछे सुखतवा से तीन युवकों को जुआ खेलते गिरफ्तार किया है। इनके पास से ताश की गड्डी और नगद राशि जब्त की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पंचायत भवन के पीछे सुखतवा में पुलिस को तीन लोगों के जुआ खेलने की जानकारी मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अनिल पिता श्रीकिशन मकोरिया 32 वर्ष, विवेक साहू पिता विजय साहू 28 वर्ष और तुलसी पिता हरीश जाटव 27 वर्ष को गिरफ्तार कर उनसे ताश की गड्डी और 780 रुपए नगद जब्त किये हैं।
दो महिलाओं ने की मारपीट
सिटी थाना अंतर्गत सब्जी मंडी में दो महिलाओं ने एक युवक के साथ मारपीट की और गालियां देकर जान से मारने की धमकी भी दी। फरियादी दिनेश पिता सोधन ठाकुर, निवासी सब्जी मंडी ने शिकायत दर्ज करायी है कि वर्षा कतिया और मुन्नीबाई नामक महिलाओं ने उसके साथ मारपीट की और गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी भी दी है।