सिवनी मालवा। आम आदमी पार्टी ने पंजीयक की कार्यप्रणाली से नाराज होकर एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पंजीयक के नियमित नहीं आने से होने वाली जन समस्याओं से अवगत कराया।
आज आम आदमी पार्टी ने पंजीयक के विरुद्ध एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर बताया कि पंजीयक समय पर आफिस में नहीं बैठते हैं। सप्ताह में मात्र दो या तीन दिन ही वे यहां बैठते हैं जिससे रजिस्ट्रार कार्यालय से संबंधित लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को यहां पन्द्रह दिन तक चक्कर काटना पड़ रहा है। ज्ञापन में इसके अलावा भी अन्य समस्याओं का जिक्र था। इस अवसर पर मुख्य रूप से कार्यकर्ताओं में दीपक बाथव, कल्लू सिंह रघुवंशी, सावंत गौर, अजय मालवीय, रमेश विश्वकर्मा, सुखदेव राजपूत, दुर्गा विश्वकर्मा, सरवेश यदुवंशी, मुश्ताक शाह आदि लोग उपस्थित रहे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
पंजीयक नहीं बैठते नियमित, सौंपा ज्ञापन
For Feedback - info[@]narmadanchal.com