सिवनी मालवा। पुलिस कप्तान अरविंद सक्सेना के मागॅदशॅन मे एव एएसपी राकेश खाखा के नेतृत्व मेंं व एसडीओपी एस एल सोनिया के कुशल निर्देशन मेंं आज सिवनीमालवा थाना प्रभारी अजय तिवारी व उनकी टीम ने 15000 रुपए की अवैध शराब पकड़ने मेंं सफलता प्राप्त की है ।
थाना प्रभारी अजय तिवारी ने बताया कि आचार संहिता में अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के चलते आज थाना प्रभारी व उनकी टीम के उनि विजेंद्र सिंह सोलंकी,एएसआई उपनिरीक्षक रामदयाल बर्मन आरक्षक महेंद्र गुर्जर आदि ने मुखबिर के सूचना पर बानापुरा बस स्टैंड से एक व्यक्ति को एक बोरी में अवैध शराब ले जाते गिरफ्तार किया। बताया गया कि आरोपी शुभम पिता कमलेश गौर निवासी ग्राम खरखेड़ी थाना डोलरिया को एक थैले में भरी हुई कुल 296 सफेद कीमती 15000 अवैध शराब क्वाटर के साथ पकड़ा गया है। शराब जब्त कर आरोपी को गिरफ़्तारआरोपी के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
पकड़ी 15000 कीमत की अवैध शराब
For Feedback - info[@]narmadanchal.com