चीनी वस्तुओं का उपयोग बंद कर घरेलू उत्पादों के उपयोग का दिया संदेश
इटारसी। विगत दिनों सीमा पर वीरगति को प्राप्त हुए भारतीय सेना के जवानों को आज लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल सतरस्ते पर समाजसेवी संस्था पृथ्वी फाउन्डेशन ने श्रद्धांजलि दी।
पृथ्वी फाउन्डेशन के सदस्य हेमंत बैस ने बताया कि ग्रप ने देश की एकता और अखंडता के प्रतीक भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल को सादर नमन कर उन वीर जवानों को मौन श्रद्धांजलि दी जो सीमा पर शहीद हुए हैं। ग्रुप प्रमुख लक्ष्मीनारायण ने कहा कि आज देश की परिस्थतियों को देखते हुए सरदार पटेल के सिद्धांतों एवं आदर्शों पर चलने की आवश्यकता है। श्रद्धांजलि के साथ पोस्टरों के माध्यम से सभी लोगों को चीनी वस्तुओं का उपयोग बंद करने और घरेलू उत्पादों का उपयोग करने का संदेश दिया है। ग्रुप द्वारा चीन के खिलाफ नारे लगाकर मोबाइल से चायनीज एप्प भी डिलीट करने का आग्रह किया गया। इस मौके पर लक्ष्मीनारायण सोनू गोयल एवं सदस्य नरेन्द्र प्रजापति, खेमराज रायकवार, आशीष अरोरा, अनिल बरखने, शुभम सराठे, हर्षित बतरा शामिल हुए।