होशंगाबाद। कलेक्ट्रेट के रेवा सभाकक्ष में आयोजित राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कहा कि पट्टों के अभाव में पीएम आवास योजना का कार्य प्रभावित न हो। योजना के अंतर्गत चिन्हित हितग्राहियों को प्राथमिकता से पट्टे प्रदान करें ताकि वे अपने आवासों का निर्माण कर सकें। सभी एसडीएम एवं सीईओ जनपद आपसी समन्वय से पट्टे न मिलने से लंबित पीएम आवास योजना के प्रकरणों की हितग्राहीवार समीक्षा करें। यह शासन की उच्चतम प्राथमिकता वाली योजना है एवं इसके क्रियान्वयन में अनावश्यक लापरवाही एवं विलंब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कलेक्टर ने जुलाई में होने वाले वृक्षारोपण के लिए कहा कि ब्लाक प्लांटेशन को प्राथमिकता दें एवं इसके लिए जगह चिन्हित कर लें। उन्होंने कहा कि एसडीएम अगली समीक्षा बैठक तक वृक्षारोपण के लिए जगहों का चयन करने के साथ ही पौधरक्षको का चयन भी अवश्य कर लें। गांवो में बनाए जा रहे खेल मैदानों के किनारे भी पौधे लगाएं।
आगामी चुनावों के लिए मतदाता सूचियों का सत्यापन कार्य प्राथमिकता से कराएं। राजस्व अमले को भावांतर भुगतान योजना के अंतर्गत कृषकों के पंजीयन कार्य में सहयोग के लिए निर्देशित करें। लोकसेवा गारंटी अधिनियम के अंतर्गत प्राप्त होने वाले आवेदनों के निराकरण में एक दिन का भी विलंब नहीं होना चाहिए। यह सुनिश्चित करें कि जाति प्रमाण पत्र के अभाव में एससी/एसटी अधिनियम के अंतर्गत थानों में दर्ज प्रकरण लंबित न रहें। बैठक में अपर कलेक्टर मनोज सरियाम, जिला पंचायत सीईओ पीसी शर्मा, सहायक कलेक्टर स्वप्निल वानखेड़े, संयुक्त कलेक्टर आदित्य रिछारिया, डिप्टी कलेक्टर अभिषेक गेहलोत, सभी एसडीएम एवं तहसीलदार उपस्थित रहे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
पट्टो के अभाव में पीएम आवास योजना का कार्य प्रभावित न हो
For Feedback - info[@]narmadanchal.com