पागल कुत्ते ने किया 3 को घायल
इटारसी। समीपस्थ ग्राम घुंघवासा निवासी रामहरक चोरे पुत्र गेबुराम चोरे उम्र 63 वर्षीय पर उन्हीं के पडोसी प्रेमनारायण और रामगोपाल पटेल ने छोटी सी कहासुनी के चलते सिर पर सब्बल मारकर घायल कर दिया। घटना के बाद उन्हें एम्बुलेंस से उपचार के लिए शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। होश में आने उन्होंेने बताया कि आरोपी उनके पड़ोस में रहते है और उनकी जमीन पर अपना आवास बनाने के लिए किए जाने वाले गड्ढा को रोकने पर उन्होंने मारपीट शुरू कर मुझे घायल कर दिया। पथरोटा पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।
पागल कुत्ते ने किया 3 को घायल
शहर में बढ़ रही आवारा कुत्तों की संख्या दिन व दिन यहाँ रह रहे व्यक्तियों के लिए खतरनाक साबित हो रही है। आज शाम 4 बजे के आसपास रेलवे स्टेशन के पास घूम रहे एक आवारा कुत्ते ने वहाँ उपस्थित 3 युवकों को घायल कर दिया। हमले में साईनाथ बेकरी निवासी 14 वर्षीय सुमित भेरुआ बुरी तरह घायल हुआ है। अन्य घायलों ने भी शासकीय अस्पताल पहुचकर अपना उपचार करवाया।