पत्रकार (Journalist) पर हमले की जिला पत्रकार संघ ने की निंदा

Post by: Manju Thakur

Updated on:

इटारसी। भोपाल से प्रकाशित एक अखबार के ब्यूरो हेड, वरिष्ठ पत्रकार धनंजय प्रताप सिंह (Dhananjay Pratap Singh) पर हुए हमले (Attack) की होशंगाबाद जिला पत्रकार संघ इटारसी ने घोर निंदा करते हुए आरोपियों पर धारा 307 सहित राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगाने की मांग की है।
धनंजय प्रताप सिंह मध्य प्रदेश के प्रमुख पत्रकारों में जाने जाते हैं। उनके ऊपर हुआ जानलेवा हमला (Shots fired) निश्चित ही चिंता का विषय है। भोपाल में डीजीपी की नाक के नीचे अगर इस तरह की शर्मनाक हरकतें हो रही हैं तो उस पर रोक लगाने की आवश्यकता है। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) को चाहिए कि वे उस थाने के थानेदार को तत्काल निलंबित करें जिस क्षेत्र में घटना हुई है, और बीट पर जिन पुलिसकर्मियों की ड्यूटी (Duty) थी उन्हें भी निलंबित करें एवं धनंजय प्रताप एवं उनके परिवार को सुरक्षा उपलब्ध कराए। आरोपियों के विरुद्ध धारा 307 सहित राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्यवाही की जाए।
होशंगाबाद जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष प्रमोद पगारे कार्यकारी अध्यक्ष विनय मालवीय, सचिव शिव भारद्वाज, कोषाध्यक्ष राजेश दुबे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल मिहानी, रोहित नागे सहित समस्त सदस्यों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि राजधानी भोपाल सहित पूरे प्रदेश में पत्रकारों की सुरक्षा की जाए एवं धनंजय प्रताप एवं उनके परिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराई जाए, क्योंकि धनंजय प्रताप प्रतिदिन देर रात्रि में पत्रकारिता का कार्य पूर्ण कर अपने घर पहुंचते हैं, और मोहल्ले के ही बदमाशों ने उन पर हमला किया, इसकी जितनी निंदा की जाए कम है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!