महोदय ,
इटारसी की न्यास कॉलोनी में बारिश के मौसम में हर बार शीवर लाईन चॉक हो जाने के कारण मकानों के पीछे से घरों में पानी भर जाता है। इसके पीछे क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि ये तर्क देते हैं कि कॉलोनी के रहवासियों ने शीवर लाईन पर अतिक्रमण कर रखा है। मगर जब सामने से बारिश का पानी घरों में भरता है तो उसको आप क्या कहेंगे। दरअसल ये स्थिति तेज बारिश या लगातार बारिश में घरों के सामने की नाली के ओव्हर फ्लो हो जाने के कारण बनती है। उदाहरण के लिए पार्क के समक्ष स्थित एल आई जी 77 से 91 के ठीक सामने की नाली में पार्क और सड़क का पानी भर जाने से अक्सर ये नाली ओव्हर फ्लो हो जाती है । ऐसे में शीवर लाइन का पानी तो पीछे से इन मकानों में भरता ही है सामने से भी ओव्हर फ्लो होकर नाली का पानी घरों में भर जाता है। ये समस्या एल आई जी 91 से 104 के बीच की नाली क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण भी उत्पन्न हुई है। यहां के रहवासी लगभग 10 वर्षों से जनप्रतिनिधियों से इसकी शिकायत करते आ रहे हैं परंतु उन्होंने कभी इस समस्या को गम्भीरता से नहीं लिया। हद तो तब हो जाती है जब कॉलोनी के ये तथाकथित जनप्रतिनिधि समस्या हल करने के बजाय बारिश में अपने फोन बंद कर लेते हैं। मैंने इसकी शिकायत सी एम हेल्प लाइन में भी की थी लेकिन नगरपालिका के गैर जिम्मेदार अधिकारी सी एम हेल्प लाईन को भी गुमराह करते रहे। ऐसे में इस समस्या का निदान हो भी तो कैसे हो?
– विनोद कुशवाहा, न्यास कॉलोनी, इटारसी .