फूंका प्रधानमंत्री का पुतला
इटारसी। गुजरात के बनासकाठा में राहुल गांधी की कार पर हुए पथराव के विरोध में आज यहां रेस्ट हाउस चौराहे पर नगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में प्रधानमंत्री का पुतला फूंका गया।
गौरतलब है कि गुजरात में बाढ़ पीडि़तों से मिलने पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी की कार पर बनासकांठा इलाके में भीड़ द्वारा सुनियोजित तरीके से पत्थर से हमला किया गया। इस हमले में गाड़ी के कांच टूट गये, नुकसान हुआ, एक एनएसजी कमांडो भी घायल हुआ और राहुल गांधी बाल बाल बचे। इस घटना के विरोध में आज नगर कांग्रेस कमेटी इटारसी के नेतृत्व में कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला फूंका और इस हमले को भाजपा की साजिश बताते हुये शीघ्र ही हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग की है।
नगर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज राठौर ने कहा कि केन्द्र में मोदी सरकार व प्रदेशों की भाजपा सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है। राहुल गांधी जैसे दिग्गज नेता पर हमला सोची समझी साजिश है। भाजपा के राज में इनके नेता कार्यकर्ता व अधिकारी निरकुंश हो गये हैं जो लोकतंत्र के खात्मे और हिटलर शाही के स्पष्ट संकेत हैं। सरकार हमले की जांच कर हमलावरों को तुरंत गिरफ्तार कर सख्त कार्यवाही करे, कांग्रेस का संघर्ष जारी रहेगा।
युवा नेता विक्रमादित्य तिवारी ने कहा कि भाजपा के राज में विपक्ष के नेताओं को जनता के बीच में जाने से रोका जा रहा है, जो प्रजातंत्र के लिए गलत परंपरा का चलन है। छात्र नेता ब्रजेश सेंगर ने इस कृत्य को भाजपा की साजिश बताया और कहा कि अब शीर्ष नेताओ पर भी ऐसे हमले होंगे तो आम आदमी कहां तक सुरक्षित है।
इस अवसर पर मधुसूदन यादव, सम्राट तिवारी, सत्येन्द्र अवस्थी, हिमांशु बाबू अग्रवाल, प्रकाश राठौर, पवन बोहरा, अखिलेश पटैल, गौरव साहू, अतुल तिवारी, रामशंकर सोनकर, अभिषेक साहू, नीरज राठौर, अनुभव सिंह भदौरिया, अमन सिंह, प्रदीप रैकवार, दीपू नायडू आदि उपस्थित रहे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
पथराव के विरोध में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
For Feedback - info[@]narmadanchal.com