परीक्षा के वक्त बिजली कटौती न हो, एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

Post by: Manju Thakur

इटारसी। इन दिनों बोर्ड परीक्षा चल रही है, साथ ही स्थानीय स्तर की परीक्षाएं भी जारी हैं। ऐसे में बिजली कटौती बच्चों की पढ़ाई पर असर डाल रही है। परीक्षा के वक्त बिजली कटौती न हो, ऐसी व्यवस्था की जाए। इसी तरह से नयायार्ड क्षेत्र में आटो चालक बदसलूकी करते हैं, उन रोक लगे। कई बार इन आटो चालकों के व्यवहार से फसाद की स्थिति बन चुकी है। जनता के साथ पुलिस, प्रशासन और सामाजिक कार्यकर्ताओं का संवाद कार्यक्रम कराने का आश्वासन एसडीएम ने दिया है।
नयायार्ड क्षेत्र के युवाओं ने आज एसडीएम राधेश्याम बघेल से मुलाकात कर समस्याओं पर चर्चा की। बिजली की समस्या लेकर युवाओं ने एक ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन में कहा है कि 10 वीं 12 वीं की परीक्षा शुरु हो चुकी हैं, ऐसे समय में बिजली कटौती नहीं होनी चाहिए। कटौती से छात्रों के परीक्षा पर असर पड़ रहा है। कई बार कई घरों के बिजली उपकरण भी जल चुके हैं। सामाजिक कार्यकर्ता शेख फारुख ने कहा कि नयायार्ड क्षेत्र में ऑटो चालक बदसलूकी करते हैं एवं नियमों को ताक पर रखकर वाहन चलाते हैं, जिसकी वजह से कई बार विवाद की स्थिति बनती है। एसडीएम ने शीघ्र नयायार्ड में एक जनता संवाद कराने का आश्वासन दिया जिसमें पुलिस, नगर प्रशासन, जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता शामिल रहेंगे। ज्ञापन सौंपते वक्त शेख फारुख, प्रहलाद निगम, गोपाल मंसूरे, विशाल शुक्ला, रोहित अहिरवार, शेख यूनुस, राजेंद्र जायसवाल, शहाबुद्दीन सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे।

error: Content is protected !!